नगर पंचायत गिरियक में मुख्य पार्षद पद के लिये शिवानी शंकर ने नामांकन दर्ज करवाया |

MUST READ

नवगठित नगर पंचायत गिरियक में आगामी नगर निकाई चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम दिन मुख्य पार्षद पद के लिए शिवानी शंकर ने अपना नामांकन प्रखंड कार्यालय स्थित निर्वाचन भवन में अपना नामंकन दर्ज करवाया। नामांकन दर्ज करवाने के बाद उनके समर्थकों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया और जिंदाबाद का नारा लगाया । नामांकन के बाद हजारों समर्थकों ने उनका स्वागत किया। शिवानी शंकर के निवेदक संजय यादव ने बताया की इस बार जनता के अपार समर्थन के साथ नगर निकाई चुनाव गिरियक के प्रमुख पार्षद पद के लिए शिवानी शंकर ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है। इस चुनाव में मुख्य मुद्दा गिरियक नवगठित नगर पंचायत में गठन हुआ इससे पहले यह ग्राम पंचायत था जिसमे समस्याएं अनेक रही पहले जो जनप्रतिनिधि रहे वो क्षेत्र पे कोई ध्यान नहीं दिए बंदर बांठ चलता रहा फिर इस बार भी वही जनप्रतिनिधि नगर पंचायत गिरियक में फिर प्रत्याशी के रूप में आए है जिनका चुनाव लडना पेशा है, और मुद्दो से भटकाते रहते है लोगो को, हमारे पास एक विजन है गिरियक को लेकर गिरियक में कार्तिक पूर्णिमा का ऐतिहासिक मेला लगता है जिसमे सुभिधा नगण्य है, उस मेला को राजकीय दर्जा मिला ही नहीं अगर हम उस मेला को राजकीय दर्जा दिलवाते है तो सुभिधाए मिलने लगेगी, गिरियक में कोई स्नातक कॉलेज नही है आदमपुर उच्च विद्यालय को स्नातक कॉलेज का दर्जा दिलवाने का प्रयास करेंगे, सबसे पुराना बाजार गिरियक में व्यापारी लोग यहां के लतैथ वर्ग के लोगो के वजह से अमेरिका बीघा और पावापुरी में सिफ्ट हो गए जिससे गिरियक पिछड़ता चला गया। गिरियक जड़बत होगया है इसके लिए गिरियक को नए सिरे से चलाना है। गिरयाक के पुराने प्रत्याशी का जो पेशा है यहां तक की गिरियक थक सफर करने वाले लोगों को बस में खड़े खड़े सफर करना पड़ता है वैसे लोग भी आज बोल रहे है की मैं सम्मान दूंगा । इस तरह की बहुत सारी समस्याएं है, सड़क का , जल निकासी का , नाली बेवजह बना हुआ , यहां के लोग कृषि पे बहुत सारे लोग आश्रित है उनके लिए यहां नहर की बहुत जरूरत है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts