RABG LIVE NEWS DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय डफरपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी डफरपुर और आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण।डफरपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय डफरपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी डफरपुर का औचक निरीक्षण ब्लाक प्रमुख अनीता देवी के द्वारा किया गया।
जांच के दौरान पूर्वी डफरपुर मध्य विद्यालय में शौचालय बिल्कुल गंदा पाया गया।विद्यालय के प्रधान और एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।जिसमें विद्यालय प्रधान का आवेदन मौजूद था, शिक्षक बिना आवेदन के अनुपस्थित थे।पहसारा पश्चिमी वार्ड नंबर 6 आंगनवाड़ी केंद्र में मात्र 12 बच्चे पाए गए।टेकनुरा वार्ड न० 9, डफरपुर पंचायत के वृंदावन वार्ड नंबर 2 और डफरपुर वार्ड 5 की जांच की गयी जहां 40 बच्चे मौजूद थे।इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि राजन कुमार,क्षेत्र संख्या 6 के पंसस रामबाबू उपस्थित थे।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद