RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)\ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय स्थित विमर्श कक्ष में वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। सरकार के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर कार्य रूप देने हेतु महेश्वारा,पहसारा पश्चिमी और पहसारा पूर्वी पंचायत के निर्वाचित वार्ड सदस्यों का बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पाण्डेय,डीपीआरओ निधि प्रिया,अंचलाधिकारी राकेश सिंह यादव और जिला से आए हुए डीपीआरसी के पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
प्रशिक्षण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के अधिकारों,कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाने में उन्मुखीकरण का बहुत बड़ा महत्व होता है। प्रशिक्षण के द्वारा पंचायत में बेहतर विकास का आधारशिला तथा गांधी के स्वराज्य ग्राम स्थापित करने के सपनों को साकार किया जाएगा।
जिला से आए प्रशिक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के दायित्व,मुख्यमंत्री पेयजल योजना व रखरखाव,लघु मरम्मत कार्य,एवं पंचायत राज अधिनियम से संबंधित विस्तृत जानकारी,ग्राम सभा का आयोजन,योजना का चयन एवं कार्य व दायित्व, सात निश्चय योजना, महिलाओं के अधिकार, हर घर में नल,निर्मल भारत योजना, शौचालय निर्माण,स्वच्छ भारत,हर घर बिजली एवं नाला निर्माण, 14 वीं वित्त आयोग,पंचायती राज वित्त आयोग, पंचायत विकास योजना, केंद्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाएं, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा, चिकित्सा एवं बाल विकास परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण के दौरान विभाकर कुमार एवं सुबोध कुमार का सराहनीय योगदान रहा।\नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद