RABG LIVE NEWS DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत समसा पंचायत में पोखर का शिलान्यास।समसा पंचायत वार्ड न० 9 के शिब मंदिर के प्रांगन में 15वें वित्त योजना अंतर्गत पंचायत समिति निधि से लगभग साढ़े चौदह लाख रुपए की लागत से पोखर नव निर्माण की शुरुआत की गई।
समसा के स्थानीय मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू,उप मुखिया नूतन देवी,पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 12 से गौतम गोस्वामी और रंजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास किया गया।इस पोखर के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया।विदित हो कि छठ पर्व के समय ग्रामीणों को छठ पर्व करने के लिए दूर स्थित घाटों पर जाना पड़ता था।
इस पोखर के निर्माण के बाद ग्रामीणों को सुविधा होगी।ग्रामीण छठ व्रतियों को अर्ध देने के लिए दूर के घाटों पर जाना पड़ता था इससे बचाव होगा।शिव मंदिर के पास पोखर का निर्माण होने से भक्तों को स्नान कर पूजा पाठ करने में भी सहूलियत होगी।इस दौरान वार्ड सदस्य घूरणदास,रामदयाल गीस्वामी,अशोक गोस्वामी,नंदकुमार गोस्वामी,गौरव कुमार, रौशन महतो, रामचन्द्र महतो,नीतीश कुमार, बमबम महतो सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।\नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद