RABG LIVE NEWS DESK: नावकोठी (बेगूसराय)\ प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत इस्फा ग्राम में सुधा डेयरी के माध्यम से किसानों के बीच बोनस का वितरण किया गया।इस बोनस वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता ललन महतो ने की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि डेयरी किसानों के हित में काम करने के लिए सदैव तत्पर रहता है।दुग्ध उत्पादक किसानों के जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी साथ खड़ा रहने का प्रयास करता आया है।दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड इस्फा के बोनस वितरण समारोह के दौरान कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य की उचित इलाज हेतु बरौनी डेयरी के द्वारा सतत अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा उचित जांच और इलाज की व्यवस्था है। हरा चारा के बीज,सुधा दाना,चारा मशीन,मिनरल्स और आवश्यक दवा का प्रबंध करती आई है।मेहनती किसानों के द्वारा सुधा डेयरी में दिए गए दुध के अनुसार बोनस देकर किसानों को लाभान्वित किया जाता है।
इस प्रावधान के तहत लाभांश के रूप में 52 किसानों के बीच हजारों रूपए नगद, सेन्टर तक दुध पहुंचाने के लिए कमंडल,बाल्टी,सुधा मिनरल्स, कीड़ा की दवा आदि का वितरण किया गया । मौके पर प्रभारी विवेक कुमार,कोषाध्यक्ष रामसागर पासवान सहित दर्जनाधिक किसान और ग्रामीण मौजूद थे।\नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद