RABG LIVE NEWS DESK: नावकोठी (बेगूसराय) हल्की बारिश से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है,वहीं इस बारिश में प्रखंड के कई सड़कों पर जलजमाव से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।प्रखंड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना गॉव स्थित छतौना चौक से लेकर छतौना पुल तक के पथ पर जलजमाव से नारकीय स्थति बन गयी है।राहगीर का इस रास्ते से चलना मुश्किल हो गया है।
यह सड़क नावकोठी प्रखण्ड और बखरी अनुमंडल को बेगूसराय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इस सड़क से हजारों लोग प्रति दिन गुजरते है।बताते चलें कि यह सड़क बर्षों से उद्धारक की प्रतिक्षा में है।प्रखण्ड मुख्यालय नावकोठी को बेगूसराय जिला से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थति इतनी खतरनाक हो जाने के बाद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं होना आश्चर्यजनक है।
प्रखंड के कई ग्रामीण सड़कों पर इन दिनों जलजमाव से लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है।पहसारा से नावकोठी जानेवाली सड़क पर काफी जलजमाव हो जाता हैं।वहीं नावकोठी में थाना चौक से बाजार जाने वाली सड़क पर तत्काल स्थानीय मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू के द्वारा ईंट की टुकड़ी और मिट्टी देकर चलने लायक बनाया गया है।जानकारी के अनुसार छतौना पुल से छतौना चौक तक के सड़क की विभागीय स्वीकृति भी मिल चुकी है।आए दिन राहगीर दुधर्टना का शिकार होते रहते हैं, फिर भी प्रशासन की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ा है।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद