RABG LIVE NEWS DESK: खबर दिल्ली से आ रहे हैं जहां दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ प्रदर्शनकारी ने हल्ला बोला है इस कार्यक्रम में देशभर के तमाम कार्यकर्ता पहुंचे हैं! इस रैली को देखते जी दिल्ली के तमाम पुलिसकर्मी प्रदर्शन स्थल पर खास इंतजाम किए हुए हैं! आपको बता दें यह रैली देश में बढ़ रहे महंगाई को लेकर किया जा रहा है !
जहां आपको बताते चलें कि रामलीला मैदान में आयोजित इस रैली को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे! हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने स्वास्थ्य इलाज के लिए देश से बाहर गए हुए हैं और इस रैली में सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी!
तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि आम जनता महंगाई से परेशान हैं लोगों के लिए परिवार पाना मुश्किल हो गया है आम लोग अपनी जरूरतों की चीज नहीं खरीद पा रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार को जनता की तकलीफ नहीं दिखती है प्रधानमंत्री जी आप अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते जनता की तकलीफ सुननी पड़ेगी!