RABG LIVE NEWS DESK: रोहतास: जनप्रतिनिधियों को समान रूप से विकास की राशि दी जाएगी– मुरारी गौतम\ रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट\ दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग में पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम व कैमुर जिला के राजद विधायक भरत बिंद का भव्य स्वागत किया गया।
वे पटना से शिवसागर जाने के क्रम में सेमरी पैक्स अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह व समाजसेवी मनोज सिंह के आग्रह पर रूके हुए थे। मंत्री मुरारी गौतम ने बताया कि गठबंधन के सभी मंत्री व विधायक समाजसेवा, समुचित विकास कार्य में लगे हुए है। पंचायती व्यवस्था के तहत सभी जनप्रतिनिधियों को समान रूप से विकास के लिए राशि दिया जाएगा।
इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं गंठबंधन के घोषणा के अनुसार युवाओं को नौकरी व रोजगार के लिए प्रयासरत है। मौके पर बीडीसी राजेश सिंह, अनुप सिंह, शेरू सिंह, मुखिया संजय कुमार सिंह, अनिल चौबे, अभिनाश सिंह, राजेश रंजन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।