RABG LIVE NEWS DESK: मधुबनी अंधराठाढ़ी विद्युत ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से लगी आग
मधुबनी से दिलीप कुमार यादव की रिपोर्ट विद्युत विभाग के अधिकारी आग को काबू पाने के साथ-साथ शार्ट सर्किट बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं|
अंधराठाढ़ी हटिया गाछी एवं दुर्गा मंदिर से गुजरने वाली मुख्य सड़क के किनारे मछ हटा के पास अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई वही आज अंधराठाढ़ी सप्ताहिक हाट भी लगा हुआ था लोग चौथी चांद पावन के सामान के लिए भारी उत्साह के साथ बाजार करने पहुंचे थे|
लेकिन ऊपर वाले की कुदरत की दुआ किसी को खरोच भी नहीं आया अचानक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुई और ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगे बाजार में विद्युत लाइन काटा गया मिली सूत्रों के मुताबिक ट्रांसफार्मर में आंतरिक तकनीकी गड़बड़ी के कारण एकाएक ऐसा हुआ है जिससे किसी जानमाल की हानि नहीं हुई है