RABG LIVE NEWS DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\ इस वक्त की बड़ी खबर
खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ कि अपराधियों ने जमालपुर-बन्देहरा मुख्य पथ 14 नंबर सड़क पर बाबूचकला फोर लेन ओवर ब्रिज के पास बुधवार के देर शाम को बेखौफ अपराधी ने पिस्टल के बल पर बाबू चकला के सीएसपी संचालक अनंत कुमार से पांच लाख चालीस हजार रुपये लूट लेने की खबर मिल रही है। घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है।
सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने एसबीआई जमालपुर के शाखा से पांच लाख चालीस हजार रुपये की निकासी कर अपने मोटरसाइकिल से अपने गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव से महज 300 मीटर की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सारे रुपये लूट लिया गया है।
वहीं सीएसपी संचालक अनंत कुमार ने बताया कि बदमाश दो मोटरसाइकिल से पांच की संख्या में मौजूद थे।घटना के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश आगे से हथियार तान दिया ,जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया उनके कान में पिस्टल सटा कर उनसे रूपयों से भरा बैग छीन लिया।जिसके बाद आस-पास केला के खेत में काम कर रहे लोग आनन फानन में दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुँचा की इतने हिं समय में बदमाश रुपया लेकर मोटरसाइकिल से जमालपुर की तरफ भागने में सफल रहे।
इधर मौजूद किसान व् मजदूर ने बताया है कि बदमाश पांच की संख्या में थे और वे गोली मारने की घटना को भी अंजाम दे सकते थे।बताया जाता है कि आस-पास मौजूद लोग लाठी डंडा लेकर घटनास्थल की तरफ दौड़े। लेकिन बदमाश हथियार तानते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमालपुर की ओर भागने में सफल रहे। बहरहाल पसराहा थाना प्रभारी अमलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ कई ठिकानो पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी