RABG LIVE NEWS DESK: लॉलीपॉप लागेलू 2 गाना सोशल मीडिया पर खूब चर्चित में चल रहा है! जिस तरह से पवन सिंह का गाना लॉलीपॉप देश के साथ विदेश में भी लोग इस गाने को खूब सुन रहे हैं! तो वही आज एक बार फिर से पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू 2’ सुपर हिट नजर आ रहा है। एक बार फिर से इस गाने की चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि इस गाने में पवन सिंह, सनी लियोन और पायल देव मिलकर ‘लॉलीपॉप लागेलू 2’ नया गाना लेकर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने का एक वीडियो जमकर वायरल हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पवन सिंह लॉलीपॉप गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें इस गाने में बॉलीवुड के कई और बेहतरीन कलाकार का चेहरा भी नजर आने वाला है सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें इस गाने में जहां बॉलीवुड की सबसे बोल्ड सनी लियोन नजर आने वाली है अब इस गाने को देखने के लिए कब से कयास लगा रहे हैं!
अब देखना यह होगा कि यह गाना लॉलीपॉप लागेलु फर्स्ट गाना से कितना हिट होता है! अभी सूत्रों के मुताबिक एक और बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरा का नाम भी सामने आ रहा है बता दे इस गाने में एक और कयास लगाया जा रहा है कि फेमस रैपर यो यो हनी सिंह गाने में अपना आवाज देने वाले हैं जिसके बाद अब सेंड और भी ज्यादा इस गाने को देखकर इंतजार कर रहे हैं क्योंकि काफी लंबे समय के बाद हनी सिंह इस गाने से एंट्री करने वाले हैं !