RABG LIVE NEWS DESK: बिहार में नगर निकाय चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है जिसमें महिलाओं के साथ साथ पुरुष प्रत्याशी भी उम्मीदवार के रूप में मेयर पद के लिए खड़े हुए हैं. आपको बता दें कि अब उन पुरुषों के लिए बड़ा झटका लग गया है ! पटना मेयर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है ऐसे में चुनाव होने से पहले ही करीब 12 पुरुष उम्मीदवार बाहर निकल चुके हैं !
पटना मेयर पद अब महिलाओ के लिए रिजर्व्ड कर दिया गया है। यानी अब चुनावी हलचल के बीच लगभग 12 प्रत्याशियों का पत्ता साफ़ हो गया है। मेयर पद की उम्मीद लगाए बैठे पुरुषों के लिए ये बड़ा झटका है।
अब डिप्टी मेयर के पद को लेकर भी चर्चा है कि उसे भी आरक्षित किया जा सकता है. पटना नगर निगम क्षेत्र में महापौर का पद इस बार भी पुरुष को नहीं मिल पायेगा. महापौर का चुनाव लड़ने के लिए करीब एक दर्जन पुरुष उम्मीदवार तैयारी कर रहे थे. अब उनका सपना चुनाव से पहले ही टूट गया.
मेयर पद के लिए महिला उम्मीदवार में अब तक निवर्तमान महापौर सीता साहू अकेले चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. उनके विरुद्ध उपमहापौर रजनी ने देवी भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है. इन दोनों की चर्चा जोरशोर से चल रही है. चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब दूसरी महिला उम्मीदवारों के भी आगे आने की संभावना है. सितंबर में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.