भागलपुर में बम धमाका से दो लोग जख्मी जाँच में जुटि पुलिस

MUST READ

 

RABG LIVE NEWS DESK:  प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\ भागलपुर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अभी अभी भागलपुर जिले में बम धमाका हुई है. बता दें कि जिले के काजीचक जर्रापट्टी में आज सोमवार की दोपहर अपराधियों के जमावड़े के बीच दो बम धमाके से अफरातफरी मच गई है। वहीं धमाका जर्रापट्टी के टिंकू मास्टर के गैराज के पास होने की बताई जा रही है।इस धमाके की आवाज से पुरे मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए है। धमाके में गैराज के पास जुटे दो बदमाशों के गम्भीर रूप से जख्मी होने की भी खबर सामने आ रही है.

दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों घायलों को किसी गुप्त जगह पर उपचार कराया जा रहा है. चर्चा ये भी है कि एमरोजिया और मुस्तकीमिया नामक बदमाश किसी पोखर से जुड़ी जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष की तरफ से कुछ अपराधियों को इकठ्ठा कर रखे थे. उस दौरान बम, पिस्तौल से लैस अपराधियों के लिए शराब का भी इंतजाम किया गया था. तभी वहां अचानक एक के बाद एक दो धमाके हुए. धमाका बम बनाते समय हुआ या बम के अचानक गिर जाने या दबाव में आने से हुआ है फिलहाल इसकी पुष्टी नही हुई है.

ये खबर सुत्रों द्वारा मिली है. हालांकि पुलिस इस धमाके की वजह पता करने में जूट गई है. धमाका काफी शक्तिशाली बताया जा रहा है. पुलिस वहां अपना कार्य संभालते हुए अपराधियों, उनके इरादे और जख्मी बदमाशों का पता करने में जुट हुई है।भागलपुर सिटी एसपी के निर्देश पर सिटी एएसपी मोजाहिदपुर पुलिस की मदद से धमाके के पीछे का सच जानने का प्रयास लगातार कर रही हैं. घटनास्थल की जांच के लिए विशेष टीम भी लगाई जा चुकी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts