RABG LIVE NEWS DESK: बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है यहां को बता दें कि एक प्रेमी को अपनी गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश पूरा करने के चक्कर में लूटेरा बन गया| दरअसल मामला पटना से सामने आया है जहां पटना पुलिस ने स्टूडेंट गैंग का पर्दाफाश किया है !
छात्र मोहित जो कि इस गैंग का मेन लीडर था जो कि अपने पिता का सपने को तार-तार कर दिया दरअसल उसके पिता गंगाधर दत्ता पीडब्ल्यूडी (PWD) के रिटायर्ड इंजीनियर है बेटे को इंजीनियर बनाने के लिए उन्होंने प्रोग्राम के एक विश्वविद्यालय में विकेट में नामांकन भी करवा दिया था लेकिन कोरोना के समय मोहित पटना आया और यहां अपने कई दोस्तों के साथ मिलकर गलत संगत में पड़ गया!
पटना पुलिस ने ऐसे ही गैंग का भंडाफोड़ किया है जिसका सराहना बीटेक और बीबीए का छात्र है आपको बता दें कि छात्रा ने लूट के घटना को अंजाम देने के लिए बकायदा पटना में एक किराए पर कमरा भी ले रखा था! जहां पर पुलिस ने पहुंचकर कमरे के छानबीन के यहां वहां से पिस्टल सहित जिंदा कारतूस पुलिस को बरामद हुआ है !
पुलिस ने रिटायर्ड इंजीनियर और सचिवालय कर्मचारी के बेटे को उनके पूर्व में दूसरे सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया है और इस संबंध में जुड़े और युवकों की तलाश कर रहे हैं और दोनों गिरफ्तार लड़कों से पूछताछ भी जारी रखी है! आपको बता दें कि इस ज्ञान में 4 दिन पहले ही तीन लूट की घटनाओं को इन दोनों ने अंजाम दिया है