RABG LIVE NEWS DESK: स्वतंत्रता दिवस को लेकर सरकारी दफ्तर के मरम्मत व रंग रोहन के कार्य को संवेदक रोहित कुमार ने बखूबी तरीके से किया पूरा हो रही चर्चा
सहरसा । देश में 76वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सहरसा में भी बड़े ही धुमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया लेकिन इस बार की स्वतंत्रता दिवस में एक बड़ी खासियत देखने को मिली करोना काल के 2 सालों के बाद लोग खुलकर बाहर निकल पाए और स्वतंत्रता दिवस दिल खोल कर मनाएं जहां सरकारी विभाग के सभी दफ्तर में दुल्हन की तरह सभी दफ्तर को सजाया गया रंग रोहन का कार्य किया गई सभी सरकारी दफ्तर के रंग रोहन के कार्य की जिम्मेदारी संवेदक रोहित कुमार को दी गई है|
रोहित कुमार ने बखूबी तरीके से उन्होंने अपना कार्य को पूरा किया वही सरकारी दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया गया संवेदक रोहित कुमार ने बताया कि इस बार अशोक चक्र को गोल्डन रंगों से रंगा गया है उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अशोक चक्र को रंगा गया है उन्होंने इसका वजह बताया कि अशोक चक्र पर पाव लगती थी जिससे तिरंगे का अपमान होता था जिसके बाद उसमें भी बदलाव की गई है|
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस बार काफी बदलाव की गई है वही इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय जगमग दिखी रंग रोहन का कार्य किया गया जिससे दुल्हन को सभी कार्यालय को सजाया हुआ दिख रहा था जिससे काफी अच्छा लग रहा था