RABG LIVE DESK: खगड़िया /प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\ इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है जहां के अपराधियों ने खाध व्यवसाय को गोली मारकर जख्मी कर दिया है खबर खगरिया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बताया जा रहा है । जहां खाद व्यवसाई बमबम कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष पिता भुटो सिंह को अपराधियों ने गोली मारा है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार अपराधी बाजार से गुजर रहे थे कि किसी कारणवश खाद व्यवसाई से कहासुनी हुआ जिसके बाद अपराधी कुछ समय बाद वापस लौट कर खाद व्यवसाई बमबम कुमार के ऊपर गोली चलाई जिसमें की बमबम कुमार पूरी तरह जख्मी हो गए हैं वही ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में उसे लेकर खगड़िया अस्पताल पहुंचा वहां प्रथिमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है डॉक्टर ने बताया कि इसे गोली पेट के पंजरे के अंदर फस गया है|
जिससे कि घायल बमबम कुमार का स्थिति नाजुक बताया जा रहा है घटना के बाद उपस्थिति चौक पर और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है वहीं पसराहा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार सभी दल के साथ पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और उसके बाद कानूनी प्रक्रिया में प्रशासन लगी हुई है बताया जा रहा है कि खाद व्यवसाई स्थानीय गांव पिपरपंती का ही रहने वाला दुकानदार है कुछ ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि एक लाल रंग की पल्सर बाइक से दो बदमाश तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए जा रहे थे|
वही बमबम कुमार सिंह के द्वारा बाइक सवार युवक को कहा कि थोड़ा धीरे चलाओ इसी बात को लेकर बात विवाद बढ़ते चला गया और उसे समझा-बुझाकर हटा दिया गया इसके बाद अपराधी के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया।