RABG LIVE DESK: बिहार के स्थित पटना राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया आपको बताते चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की उपस्थिति में आज बिहार कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे से शुरू होने जा रही है. ! शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे तो वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री पद की शपथ इस वक्त शुरू हो चुकी है !
और अब शाम 5:00 बजे बिहार कैबिनेट की बैठक होगी मुख्य सचिवालय में शपथ ग्रहण के बाद अब कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है बताते चलें कि कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने का फैसला होगा!
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मार्च 2000, नवम्बर 2005, नवम्बर 2010, फरवरी 2015, नवम्बर 2015, जुलाई 2017 और नवम्बर 2020 में मुख्यमंत्री की शपथ लिये थे।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए लालू यादव का परिवार राजभवन पहुंच गया है. इसमें राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल शामिल हैं. इस समारोह में किसी अन्य पार्टी या राज्य के बड़े नेताओं को नहीं बुलाया गया है. वहीं लालू यादव का दिल्ली में इलाज चल रहा है, इसलिए वे भी पटना नहीं पहुंच पाए हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का शपथ ग्रहण होगा.