RABG LIVE DESK: मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रत्येक बुद्घबार को सभी पदाधिकारी के द्वारा परबत्ता प्रखंड के हर पंचायत में जाकर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सभी सरकारी योजनाओं का जांच करना है।
खगड़िया : परबत्ता प्रखंड के सभी पंचायत में हर घर में नल जल योजना, आवास योजना, पक्की सड़क योजना बिजली आदि के जांच के दौरान जांच करने के लिए सौढ़ उत्तरी पंचायत के बुद्घनगर गांव पहुंचे परबत्ता बीडीओ श्री अखिलेश कुमार व मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह। बुद्घनगर में जांच के दौरान दो से तीन सौ की संख्या में ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह और बीडीओ श्री अखिलेश कुमार का किया घेराव।
इस मौके पे ग्रामीणों का कहना हुआ कि हमलोग पूर्व से बुद्घनगर में बसे हुए हैं लेकिन आजतक जमीन का पर्चा नहीं मिला है। खगड़िया जिलाधिकारी श्री आलोक रंजन घोष के द्वारा कई बार हमलोगों को पर्चा देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन परबत्ता सीओ के द्वारा पर्चा क्यों नहीं दिया जा रहा है पता नहीं है। जमीन का पर्चा नहीं होने के कारण हमलोग आवास योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। एक तरफ सरकार कहती है कि हम भूमिहीन परिवारों को बसने के लिए जमीन देंगे और रहने के लिए पक्की आवास। लेकिन हमलोगों को पर्चा नहीं मिलने के कारण आवास योजना मिलने में परेशानी हो रहा है। वही दूसरी तरफ सरकार के आदेशानुसार परबत्ता बीडीओ साहब कहते हैं कि अगर आपलोग के पास पर्चा नहीं है तो आवास नहीं मिलेगा। आखिर हमलोगों का क्या कसूर है?
एक तरफ सरकार कहती है कि सुशासन की सरकार हैं। सरकार हमलोगों को कभी भी उजार सकती है। इस बात को जब स्थानीय प्रतिनिधियों से कहता हूं तो कहते हैं मेरे बस में नहीं है बीडीओ, सीओ व जिलाधिकारी साहब ही जाने। आखिर हमलोगों का क्या होगा।\ खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट।