RABG LIVE DESK: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सिवान जिले से सामने आ रही है जहां एक ही परिवार में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई है. आपको बताते चलें कि यह ब्लास्ट इतना भयानक था कि परिवार के सभी लोग इस आग में झुलस गए हैं जी हां आपको बता दें कि खबर सिवान जिला के गुठनी थाना क्षेत्र के बलवा गांव से आ रहे हैं जहां सुबह या घटना हुआ है घटना के बाद मकान में पूरी तरह से आग फैल गई विस्फोट इतना भयानक था कि घर के कंक्रीट तक उखड़ गए जिसके बाद आसपास के घरों में सो रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई!
आसपास के लोग इस ब्लास्ट से जाकर बाहर आए और फिर घर में घायल लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और फिर गोरखपुर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इस वक्त इलाज चल रहा है बता दे यह सब ही लोग बलुआ गांव निवासी हरिराम यादव, हर्ष यादव ,साधना देवी, आरती कुमारी, शालू कुमारी, श्रवण यादव ,राजन देवी शामिल है!
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की एवं घायल लोगों को इलाज के लिए भेज दिया पुलिस ने कहा कि हम पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं और लोगों को पुलिस ने संताबना भी दिया!
परिजन का कहना है कि घर के अंदर रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इसके बाद घर के मुखिया हरेराम यादव उठ कर उसे देखने गए, तभी सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। परिजन की मानें तो विस्फोट इतना तगड़ा था की उसने घर के छत, कंक्रीट, सामान और वहां मौजूद लोगों को कई फीट दूर फेंक दिया।