RABG LIVE DESK: नगर परिषद के तिमुहानी मोड़ पर किराये के एक मकान में रह रही एक महिला सिपाही ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जहर खाने के पूर्व महिला सिपाही ने अपने आत्महत्या करने की शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के.शर्मा को दे दी थी। जिसके आलोक में एसपी ने नगर थाना को निर्देश देते हुए त्वरित कार्यवाही करने को कहा। एसपी के निर्देश मिलते ही शेखपुरा थाना पुलिस महिला सिपाही के किराये के मकान में पहुंची और दरवाजा तोड़कर महिला सिपाही को निकाला और उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहाँ महिला सिपाही का उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा व्यवहार न्यायालय में कार्यरत पटना जिला के खगौल निवासी 28 वर्षीय प्रिया कुमारी का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला सिपाही ने आत्महत्या करने का कदम उठाया।
सूत्रों के अनुसार महिला सिपाही प्रिया कुमारी के पति भी झारखण्ड में सिपाही में ही पदस्थापित हैं। महिला सिपाही के पति सुनील कुमार सुमन का कहना है कि उसके पत्नी का किसी दूसरे शादीशुदा युवक से अफेयर चल रहा था और ये भी उससे शादी करना चाहती थी। उस युवक द्वारा इंकार करने पर उसने जहर खाया है। उन्होंने कहा कि महिला सिपाही मेरी पत्नी दो बच्चो की माँ है, साथ ही जिस शादीशुदा युवक के साथ मेरी पत्नी का अफेयर चल रहा है वो दो बच्चो का बाप है।