RABG LIVE DESK: फिल्म सूर्यवंशम से फेमस हुई अभिनेत्री जयसुधा घर-घर में फेमस हो गए कौन से ऐसे लोग होंगे कि उनकी इस फिल्म को नहीं देखे होंगे 90 के दशक में बनी यह फिल्म हर घर में चर्चित रही है|
आपको बता दें कि उस फिल्म में अमिताभ बच्चन जो कि अपना डबल रोल निभाए थे उनके साथ अभिनेत्री जयसुधा जो कि उनकी पत्नी का रोल निभाए की उस फिल्म को आज भी फैमिली पर ही दिलचस्पी के साथ देखा करते हैं| आपको बता दें कि जयसुधा ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपना 50 साल पूरे किए हैं| इस मौके पर अदाकारा जल्द ही एक चैट शो ओपन हार्ट विद आरके में हिस्सा लेने वाली है यीशु का प्रोमो वीडियो अभी हाल में ही रिलीज हुई है| बता दे या अभिनेत्री हिंदी सिनेमा के साथ साथ कई और सिनेमा जगत में भी काम कर चुकी है जैसे- तेलुगू तमिल और मलयालम|
इसी दौरान खबर सामने आ रही है कि जयसुधा को पद्मश्री अवार्ड ना मिलने की वजह से अपना दुख बयां किया है एक इंटरव्यू के माध्यम से उन्होंने अपना दर्द को बयां किया है रिपोर्ट की माने तो उनसे यह सवाल किया गया कि अभी तक उन्हें कोई पद्मा श्री अवॉर्ड क्यों नहीं मिला है इस पर उनकी क्या राय है तब अदाकारा ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें खुद भी इस बात का नहीं पता है वह नहीं जानती है क्यों उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया है उन्होंने कंगना रनौत को ताना मारते हुए कहा कि कंगना जैसी अदाकारा को पद्मश्री अवार्ड मिल गया है मुझे नहीं पता क्यों नहीं मिला शायद उसके सरकार से करीबी रिश्ते होंगे|