RABG LIVE DESK: चॉल भूमि घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज शिवसेना नेता संजय राउत के आवास मुंबई स्थित पहुंची जहां पर ईडी के अधिकारियों ने करीब सुबह 7:00 बजे संजय रावत से पूछताछ कर रहे हैं और उनके घर पर छापेमारी अभियान लगातार चल रही है| बता दे ईडी कार्यालय में आने के लिए लगातार अधिकारियों ने संजय राऊत को तारीख देकर बुलाया है | कभी कोई काम का बहाना करके वही का दफ्तर अपने मर्जी से पहुंचते रहते हैं इस मामले में रावत के परिजन पर भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आरोप है|
इस आरोप के बाद संजय रावत ने एक सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि पात्रा चॉल घोटाले से उनका या परिवार के किसी और सदस्य का कोई रिश्ता नहीं है। संजय ने कहा कि चुनाव आयोग में उद्धव बनाम एकनाथ शिंदे विवाद पर सुनवाई होनी है। इसी वजह से उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। राउत ने ये भी ट्वीट किया कि मर जाऊं, तो भी समर्पण नहीं करूंगा। उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र और शिवसेना अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। संजय राउत ने कई और बातें भी ट्वीट की।
लगातार हो रहे घोटाले को लेकर अब ED ज्यादा सतर्क हो चुकी है. बता दे बीते दिन बंगाल के केंद्रीय मंत्री पार्थ चटर्जी एवं अमृता मुखर्जी के घर इजी ने छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति को जप्त किया था तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने अपने तलवार से खेल लिया है अब उनकी गिरफ्तारी का तलवार इस वक्त लटका हुआ नजर आ रहा है!