RABG LIVE DESK: खबर राजनीतिक गलियारों से आ रहे हैं जहां बीते कुछ दिन पहले बंगाल के शिक्षक डिपार्टमेंट में जहां घोटाले को लेकर पार्थ चटर्जी के घर से कमरे में भरे नोटों की ढेर मिली थी. वही उनके करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने छापेमारी कर उनके घर से करीब 29 करोड़ रुपए कैश और लगभग 5 किलो सोना मिला है!
आपको बता दें कि इसके पहले भी अर्पिता के घर पर छापेमारी की गई थी जहां से ED. ने करीब 21 करोड़ रुपए मिले थे. इसके अलावा भी कई संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं कुल मिलाकर अभी तक अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ बरामद हो चुके हैं बता दे दूसरी बार इतने सारे संपत्ति मिलने पर सबके होश उड़ गए! जहां पर नोटों की गिनती करने के लिए चार बैंक कर्मचारियों को बुलाया था इतने सारे नोटों की गिनती करने के लिए बैंक कर्मचारी दिन-रात लगकर मशीन से नोटों की गिनती करनी पड़ी! इस छापेमारी में नोटों के ढेर के अलावा 20 से ज्यादा मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. ईडी इस बात की जांच कर रही है आखिर कौन इन फोन्स का इस्तेमाल कर रहा था.
आखिर अर्पिता मुखर्जी है कौन?
चलिए आपको बता दे कि अर्पिता मुखर्जी बंगाल फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं लेकिन इस वक्त वह अपनी फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेकर टाइप हो गई है बता दे पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी को माना जाता है! वहबीते कई सालों से साउथ कोलकाता के एक आलीशान फ्लैट में रह रही थी उसी फ्लैट से ईडी ED ने छापेमारी करते हुए कैश बरामद किया है जहां पर सिर्फ 500 और 2000 के नोटों का ढेर लगा हुआ था