RABG LIVE DESK: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय श्रीकृष्णपुरी पटना में मिसाइल मैन के नाम से सुप्रसिद्ध महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री सत्यानंद शर्मा ने कहा कि डॉ0 कलाम का जीवन आम लोगों के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि डॉ0 कलाम लगातार कहते रहते थे कि जीवन में चाहे जैसा भी परिस्थिति क्यों ना हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने का ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही रहेंगे। डॉ अब्दुल कलाम युवाओं एवं भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
उक्त अवसर पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने डॉ0 कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ0 अब्दुल कलाम ने आधुनिक भारत के निर्माण में जो अमूल्य योगदान दिए हैं उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। कृतज्ञ राष्ट्र आज उनके ऐतिहासिक दिवस पर उन्हें याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार, युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा देवी, प्रदेश प्रवक्ता अनुपम पासवान, प्रदेश युवा प्रधान महासचिव प्रकाश कुशवाहा, ओम प्रकाश भारती, कन्हाईलाल पासवान, निभा देवी, रंजीत पासवान, रोमा सिंह समेत अन्य नेतागण मौजूद थे।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने दी।