RABG LIVE DESK: रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार सिंह\ खबर रोहतास जिले के डेहरी से है, जहा डेहरी के डालमियानगर थाना अंतर्गत न्यू सिधौली में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मुखिया को सिर में गोली मार दी। गोली मारकर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए । घायल मुखिया नासरीगंज प्रखंड के पवनी पंचायत के वर्तमान मुखिया विजय भगवान तिवारी उर्फ बादशाह तिवारी बताए जा रहे हैं। घायल मुखिया को स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में भर्ती कराया गया है। जहां घायल मुखिया का इलाज किया जा रहा है फिलहाल घायल मुखिया की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
वहीं घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय भगवान तिवारी उर्फ बादशाह तिवारी डालमियानगर के सिधौली स्थित अपने बेटे के यहां आए हुए थे और घर के पास बैठे हुए थे तभी बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आ धमके और मुखिया पर गोली चला दी जिससे मुखिया के सिर में गोली लग गई घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है घायल मुखिया के परिजन और ग्रामीण मुखिया की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रहे है।
वही घटनास्थल पर डालमियानगर के थानाध्यक्ष गौतम कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं डालमियानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायल मुखिया और उनके परिजनों से पूछताछ कर जाँच की जा रही है वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
बाइट :- संतोष कुमार सिंह(MLC)