RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\ खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव सतखुट्टी दियारा क्षेत्र में अपराधियों ने दो सगे भाई के उपर चलाई गोली जिसमें कि 2 व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया है ।सूत्रों की माने तो एक तरफ कैप्टन आनंद के गाँव आने से मातम छाया हुआ था।
तो दूसरी अपराधी गोली चला रहे थे।वही जख़्मी का पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव सतखूंट्टी निवासी बुलबुल सिंह उर्फ बोलू सिंह के दो पुत्र 26 वार्षिय साकेत कुमार,24 वार्षिय अंकित कुमार के रूप में किया गया है।वहीं जख़्मी व्यक्ति ने बताया कि दियारा क्षेत्र मे (गाछ) वृक्ष काटने को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर हम लोगों ने परबत्ता थाना में आवेदन दे दिया गया है।लेकिन बार-बार वे लोग जान से मरने के लिए धमकी दे रहा था। जिसको लेकर पीड़ित ने दो दिनों पूर्व परबत्ता थाना मे सनाहा दर्ज कराये थे|
जिसके बाद बमबम सिंह, शुभम सिंह आदि लोगों ने गोली चला दिया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दियारा क्षेत्र मे लग भाग 15 से 20 राउंड गोली चलाने कि सूचना मिला है।वहीं घायल व्यक्ती को ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता पीएचसी लाया गया। मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जख़्मी को देखने से लगता है कि गोली से जख़्मी के शरीर मे ही फस गया है । वही गोली लगे व्यक्ती को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया है।