RABG LIVE DESK: इस वक्त केरल से खबर सामने आ रही है जहां पर छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय परीक्षा केंद्र के लोगों ने छात्राओं पर आए बेरहमी से पेश आपको बता दें कि केरल के कॉलम में एक पमा मच गरीक्षा केंद्र में जहां पर NEET यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (2022) के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति से हंगाया जहां पर परीक्षा में जांच कर रहे अधिकारी ने कई लड़कियों को अपनी इनरवियर उतारने को मजबूर कर दिया गया| दरअसल परीक्षा में एंट्री करने से पहले जांच अधिकारी छात्राओं की पूरी अच्छे से चेकिंग करते हैं कि वह परीक्षा के अंदर कोई भी चिट या चोरी करने वाले उपकरण तो नहीं ले जा रहे हैं | लेकिन अब जांच अधिकारियों ने चेकिंग करने की हद पार कर दी है लड़कियों को मजबूर कर दिया है परीक्षा से पहले चेकिंग में मेटल डिटेक्टर स्टेज पर इनरवियर मैं लगे मेटल हुक से बीप बजी थी| हालांकि अब इस मामले में 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने छात्राओं को इनरवेयर हटाने के लिए मजबूर किया है|
इस खबर से पूरे केरल के कॉलम नगर में सनसनी फैल गई है कि आखिर ऐसी कौन सी परीक्षा है जहां पर लड़कियों को इस तरह से मजबूर किया जाता है| अन्य घटना केरल के कॉलम में स्थित परीक्षा केंद्र के सामने आई है वहीं केरल के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ आर बिंदु ने( R. BINDU) इस घटना को बेहद नींदनीय बताया है, नीत की परीक्षा करवाने वाले एजेंसी एनटीए (NTA) यानी परीक्षण एजेंसी के द्वारा अनिवार्य मानदंडों के तहत ऐसे कराने की कोई आवश्यकता नहीं है हालांकि इस केंद्र के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना के लिए NTA द्वारा छात्रों की तलाशी लेने वाले एजेंसी के कर्मचारी जिम्मेदार हैं इसमें संस्थान की कोई भी लोग शामिल नहीं है!