RABG LIVE DESK: बिहार कुमार प्रजापति समन्वय समिति युवा मंच के तत्वधान में प्रखंड बख्तियारपुर जिला पटना में युवा बैठक किया गया| जिसकी अध्यक्षता जिला रामाकांत पंडित ने की प्रजापति समाज के दर्जनों गणमान्य लोग ने भाग लिया|
सभी लोगों ने सामाजिक एकता और राजनीतिक भागीदारी पर बातें की वही संजीव कुमार बिट्टू ने कहा कि पूरे बिहार में प्रजापति समाज की आबादी नब्बे लाख है | लेकिन आज ही प्रजापति समाज उपेक्षा का शिकार है आज ही प्रजापति समाज का बच्चा सदन में नहीं पहुंचा इसका मुख्य कारण यही रहा कि सभी राजनीतिक दलों ने हमारे साथ चाल क्या है|
उन्होंने कहा कि बहुत हमारा राज तुम्हारा अब नहीं चलेगा| अब हमारे समाज ने विकल्प ढूंढ लिया है और बहुत जल्द ही पटना गांधी मैदान से अपनी बातों को सरकार के सामने रखेंगे|
प्रजापति समाज के लोगों ने अपना झंडा और अपना डंडा चुन लिया है| यह बात बहुत ही जल्द लोगों को पता चल जाएगा|
वही आए राजीव कुमार रंजन ने सामाजिक एकता को बनाए रखते हुए राजनीतिक भागीदारी बहुत जरूरी है इसके लिए हमें हर चुनाव में भाग लेना होगा|
वही आए प्रजापति समाज के दर्जनों साथियों ने पूरे बिहार में सामाजिक कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया सभी एक साथ सुर में कहा 2024 और 25 में चाहे जो भी हो सदन तक पहुंचा कर रहेंगे|
इस कार्यक्रम में सकलदीप पंडित, आनंद मोहन पंडित, बालवीर पंडित, हिंदू पंडित, महिपाल पंडित, जगदेव पंडित, सुबोध पंडित, प्रवीण पंडित, अमन पंडित, राम आशीष पंडित, मधुसूदन पंडित, जगदेव पंडित, सुनील पंडित, रामगुलाम पंडित, डोमन पंडित, चंदन पंडित, विदेश पंडित, मृत्युंजय पंडित, रामू पंडित, आदि प्रजापति समाज के लोग मौजूद थे