RABG LIVE DESK: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हिना खान अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देती है. आए दिन किसी न किसी वजह से वह सुर्खियां बटोर की रहती है| हिना ना केवल अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए बल्कि अपने बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती है हाल ही में हिना ने एक फैशन शो में रैंप वॉक करते हुए नजर आए हैं जहां की कुछ तस्वीरें हिना खान ने अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर की है!
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हिना खान डार्क महरून कलर के लहंगे में अपने लटके-झटके दिखा रही हैं और साथ में म्यूजिक बीट पर थिरकती हुए नजर आ रहे हैं| आपको बता दें कि स्टार प्लस का फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में वे दसवीं सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने को लेकर तैयार हैं बताते चलें कि हिना खान वैसे तो बहुत सारे सीरियल्स में अपना मुख्य भूमिका निभाई है जिसमें सबसे पहले उन्होंने यह रिश्ता क्या कहलाता है से उनकी पहली पहचान मिली है घर-घर की फेमस अक्षरा को इस सीरियल से काफी पहचान मिली है जिसके बाद वह कसौटी जिंदगी में नेगेटिव रोल प्ले कमोलीका का करती हुई नजर आई हैं उनकी एक्टिंग से लोग काफी आकर्षित हो जाते हैं|
बताते चलें कि हिना खान ए ब्रांड का ब्राइडल कलेक्शन पहना था जो उन पर काफी एलिगेंट लग रहा था और एक अलग ही लेवल का या लहंगा उनका लुक दे रहा था| उनकी यह लहंगे की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है लोग इस लहंगे को काफी पसंद कर रहे हैं|
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा कि प्यार ऊर्जा, भीड़ और खिंचाव…. हे भगवान मैं अभी भी आप लोगों को मेरे लिए जयकार करते सुन सकती हूं| आप सभी थे रॉकस्टार मेरे लिए आपका प्यार अतुलनीय है क्या शानदार शो है इस वॉक को इतना यादगार बनाने के लिए अहमदावाद को धन्यवाद|