RABG LIVE DESK: भारतीय युवा कांग्रेस ने एक राष्ट्रव्यापी अभियान ‘इंडियाज राइजिंग टैलेंट’ शुरू किया है। मुंबई प्रदेश युवा कांग्रेस ने मुंबई में इसकी शुरुआत की है और आज मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को इसके बारे में बेहतर बताया है आपको बता दें कि आयोजन शुरू करने से पहले सभी लोगों ने पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला को तहे दिल से याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है|
इस अभियान के तहत आज के नए और उभरते हुए लोग जिनके पास टैलेंट तो है लेकिन उन्हें दिखाने के लिए कोई जगह नहीं मिल पाया है लोगों के लिए यह प्लेटफार्म एक नाम और उनके टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी|
इसकी जानकारी कांग्रेस विधायक व मुंबई प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष जीशान बाबा सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिया है यह टैलेंट प्रोग्राम जीशान सिद्दीकी जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है!
जहां उन्होंने बताया भारत की उभरती प प्रतिभा जनहित के मुद्दे को सामने लाने में मदद करिए या युवाओं को अपने राजनीतिक विचारों को व्यक्त करने और नृत्य गीत, रैप ,स्टैंड अप कॉमेडी और अन्य रचनात्मक विचारों के माध्यम से मुद्दों को उठाने का बहुत अच्छा मंच है इंडिया राइजिंग टैलेंट प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में बांटा गया है उस श्रेणियों का नाम है गायन रेटिंग, कविता, नुक्कड़ नाटक स्टैंड अप कॉमेडी मिमिकरी इंस्टॉल्ड इन यूट्यूब शॉर्ट्स में विभाजित किया जाएगा|
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि इस मौके पर अमीर अली, अदा खान, गुरप्रीत चड्डा, राजा साहू ,नवीन प्रभाकर ,फैज बलूच, बिस्वजीता और कई अन्य लोग ने इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया!