RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/परबत्ता प्रखंड के मड़ैया ओपी परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया जिसमें कि इस बैठक में मड़ैया थाना प्रभारी विजय कुमार सहनी ,परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें कि बैठक क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि ने मुख्य रूप हिस्सा लिए । बकरीद पर्व शांति एवं आपसी भाईचारा का पर्व हैं।यह पर्व शांति रूप से मनाने की अपील की गई ।
जिसमे कि मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि एक दूसरे के साथ अपनी अच्छी वार्तालाप के साथ पर्व को मनाए एवं परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस माध्यम से सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी जिसको लेकर लोगों ने क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भी ध्यान देते हुए इनपर ख्याल रखने को कहा!
बैठक में उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा ,पूर्व जिप उपाध्यक्ष गयासुद्दीन ,सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद इबरार, उपसरपंच फैसल, मुबारक राईन,मोहम्मद रिजवान ,मोहम्मद मुख्तार, मंटू शर्मा,बिट्टू साह,अली हसन, बैसा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राम जी यादव, प्रभात कुमार चौरसिया, देवरी मुखिया प्रतिनिधि आसिफ इकबाल, निवास सिंह , बलहा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मोइन, देवरी उप मुखिया अखिलेश यादव, कुंदन कुमार यादव, वार्ड सदस्य शहाबुद्दीन, मो जावेद एवं अन्य ग्रामीणों मौजूद थे।