RABG LIVE DESK: खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री से आ रही है जहां एक बार फिर से करो ना का साया बॉलीवुड में लगातार मंडराते हुए नजर आ रहा है! बिग बॉस 14 की फेमस एक्ट्रेस निक्की तंबोली कोरोना संक्रमित हो गई है! निक्की तंबोली ने इस बात की जानकारी शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोगों को खुद शेयर की है!
इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनको कोरोना के हैवी सिम्टम्स है और उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है साथ ही निक्की ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड-19 टेस्ट करवाने की अपील भी की है!
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि इसके अलावा निक्की ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर यह भी बताया है कि उनके पिता भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस और कई सेलेब्स निक्की और उनके पिता के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने पोस्ट शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा कि सभी को नमस्कार मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मुझे इसके हैवे सिम्टम्स भी हैं! टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है मैं सभी आवश्यक सावधानियों भी बरत रही हूं! पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं मास्क पहने और सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें!
पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी मायूस हो गए और उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी की लगातार उनके कमेंट बॉक्स में उनकी सेहत जल्द से जल्द ठीक होने को लेकर उनके फैंस दुआएं कर रहे हैं!