RABG LIVE DESK: –बिहार में शराब बंदी कानून लागू है बावजूद शराब कारोबारी अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं।ताजा मामला सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर रोड NH 107 पटुआहा गांव के समीप का है जहां सीमेंटेट ईंट लदा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया गया है।और मौके से ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर किया गया है।
राजस्थान नम्बर की 12 चक्का ट्रक पर सीमेंटेट ईंट लदा हुआ था और शातिराना अंदाज में ट्रक के भीतर तहखाना बनाकर विदेशी शराब की बड़ी खेप ले जाया जा रहा था इसी दौरान सदर थाने की पुलिस और ALTF टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शराब लदा ट्रक को जब्त कर लिया।वहीं इस बाबत सहरसा एसपी लिपि सिंह ने जानकारी देते हुए बताई की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक विदेशी शराब सुपौल से सहरसा होते हुए मधेपुरा ले जाया जा रहा है।जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ALTF प्रभारी राजमणि एवं सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर देर रात सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा रोड पर छापामारी की गई जहां शराब लदा ट्रक को जब्त किया गया और ट्रक चालक सह ऑनर को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार ट्रक चालक सह ऑनर का नाम कौशिक है जो उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। वही जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के भीतर बने तहखाने से मैकडोवर्ल्ड कंपनी के 644 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामदगी की गई है जिसकी मात्रा तकरीबन 5706 लीटर बताई जा रही है।एसपी की माने तो शराब की बड़ी खेप अरुणाचल प्रदेश से लाया जा रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।