RABG LIVE DESK: इस वक्त देश और दुनिया में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देश में आग लगा दी है चारों तरफ उनकी ही बातों को लेकर चर्चाएं चल रही है! सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें टीवी पर आकर पूरे देश के सामने माफी मांगने चाहिए क्योंकि उनकी इस बयान से देश उथल-पुथल हो चुका है! बीते तीन उदयपुर के कन्हैया कुमार की हत्या को लेकर भी नूपुर शर्मा से जुड़े बातों को भी कहा गया है!
सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी नूपूर शर्मा की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए की. दरअसल बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज़ सभी प्राथमिकी को जांच के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. नूपुर शर्मा का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
तो वहीं अब नूपुर शर्मा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें अपनी जान का खतरा है. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार हैं.
नूपुर शर्मा को न्यायाधीश ने फटकार लगाई आखिर कौन है न्यायधीश जस्टिस सूर्यकांत?
तो चलिए आपको बता दे की सुप्रीम कोर्ट से पहले जस्टिस सूर्यकांत हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। और उनके परिवार किसानी से जुड़ा हुआ है, बता दे 8 मई को सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किए जाने के बारे में आठ मई को अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी। न्यायाधीश सूर्यकांत ने पांच अक्तूबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था। न्यायाधीश सूर्यकांत का जन्म 10 फरवरी, 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ।