RABG LIVE DESK: इस वक्त खबर बिहार से आ रही है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की शाम यानी आज एक साथ बड़ी परियोजनाओं उद्घाटन करेंगे आपको बताते चलें कि यह तीनों परियोजनाएं राजस्थानी में हो रहे ट्रैफिक की समस्याओं को दूर कर सकती है!
राजस्थानी पटना में ट्रैफिक से जूझ रहे लोग को काफी राहत मिल सकती है अगर कोई लोग गंगा नदी पुल से अपनी इलाज करवाने पीएमसीएच आना चाहते हैं तो पुल कि ट्रैफिक की वजह से लोग वक्त से अस्पताल नहीं पहुंच पाते थे इसी को मद्देनजर रखते हुए नीतीश कुमार की यह प्रोजेक्ट लोगों को काफी राहत दे सकती है!
मुख्यमंत्री पहले अटल पथ फेज-2 (दीघा से जेपी गंगा पथ तक), जेपी गंगा पथ के पहले चरण और फिर मीठापुर आरओबी का लोकार्पण करेंगे. पटना से बाहर आने-जाने वालों को काफी सुविधा होगी. पहले चरण में जेपी गंगा पथ दीघा से एएन सिन्हा संस्थान के पास अशोक राजपथ और पीएमसीएच से जुड़ेगा. तो वहीं एसएसपी (SSP) मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जिले पुलिस की टीम हर जगह तैनात रहेगी और गंगा पद के कई पॉइंट पर उनकी नजर रहेगी साथ ही साथ इस संबंधित थाने भी हमेशा इस पर नजर रखेगी गंगा पथ पर बेफिक्र होकर लोग आवाजाही कर सकते हैं क्योंकि जगह-जगह पर चेक पोस्ट भी बनाई जाएगी!