RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के पूर्व सरपंच के भाई पर अपराधियों के द्वारा गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर पंचायत के घोगल यादव के पुत्र पूर्व सरपंच सौदागर यादव का भाई मनोज यादव पर अपराधियों ने गोली चलाई।
घटना गुरुवार दोपहर की है पिरित मनोज यादव ने बताया कि गुरुवार के अहले दोपहर आधे दर्जन अपराधियों ने स्वास्थ्य विभाग मानसी के गाड़ी से आया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा हल्ला करने पर स्वास्थ्य विभाग के का गारी तथा मोटरसाइकिल छोड़कर अपराधी फरार हो गए ।
घटना की जानकारी मानसी पुलिस को दी गई वहीं मानसी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया । वहीं एक जिंदा कारतूस तथा दो खोखा बरामद किया। इसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करते हुए गांव में छापामारी भी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगा। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर धर्मेंद्र यादव ,गौरव यादव ,वाइट कुमार, गोलू कुमार, सनतेनु यादव आदि को नामजद किया । वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना का पुष्टि किया गया है ।
आवेदन के आधार पर दोषी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इधर मानसी थाना क्षेत्र के सिसवा पंचायत के न्यू टोला बंगलिया गांव में बीते दिन एक किसान को अपराधी द्वारा अपहरण कर लिया गया 24 घंटे बीतने के बावजूद भी नंदलाल भगत जो किसान थे अभी तक बरामद नहीं हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा अनहोनी घटना की आशंका बताई जा रही है।