RABG LIVE DESK: इस वक्त की खबर आ रही है जो सुनकर लोग हक्का बक्का रह जाएंगे कहते हैं खाने के कारण ही लोग जिंदा रहते हैं लेकिन खाने के कारण ही किसी की मौत आ जाए तो ऐसा खाना किस काम का. मोमोज खाने के शौकीन लोग इस रिपोर्ट के देखने के बाद काफी अचंभित हो जाएंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि एक मरीज की ऐसी मामला सामने आया है .
एम्स के फॉरेंसिक विभाग की टीम ने यह रिपोर्ट मेडिकल जर्नल में भेजी, जो हाल में प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट के अनुसार यह मामला साउथ दिल्ली का है। एक व्यक्ति बेहोशी की स्थिति में पाया गया था। उसे इलाज के लिए पास के एक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जहां पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने मृत की बॉडी की सीटी स्कैन जांच की, जिसमें पाया गया कि, उसके गले में सांस की नली के पास मोमोज फंस गया था। जिसके कारण वह सांस नहीं ले पाया और उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि, गले में अटके मोमोज का साइज 5×3 सेमी का था।
डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा कि साउथ एशिया में पहली बार एम्स में हमने वर्चुअल ऑटोप्सी शुरू की है इसमें हमने सीटी स्कैन जांच किए जिसकी वजह से इसका पता चला कि आम और ट ऑटोप्सी में इसका पता भी नहीं चलता उन्होंने साथी साथी अभी कहा कि अब तक हम एक हजार वर्चुअल ऑटोप्सी कर चुके हैं बता दी उन्होंने यह भी कहा कि आम लोगों के लिए यह जानना बेहद ही जरूरी है कि मोमोज मैदे से बनता है इसे पानी में उबालकर तैयार किया जाता है और यह का फीस कितना भी होता है मोमोज खाने के दौरान लोग काफी अलर्ट रहें और इसे चबाकर अच्छे से खाए