पटना एम्स की लापरवाही से जा सकती थी महिला मरीज की जान

MUST READ

 

RABG LIVE DESK :  भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर को माना जाता है. और जब डॉक्टर की वजह से ही लोगों की जान जाने लगे तब लोगों का दूसरे भगवान से भी भरोसा उठने लगती है! कुछ ऐसी ही घटना बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है दरअसल पीड़िता पूजा कुमारी एक सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर है वह सितंबर 2021 में पटना एम्स में डिलीवरी के लिए सर्जरी करवाई थी इसी दौरान डॉक्टर की लापरवाही से उनके पेट में रूई छूट गई थी! हालांकि पीड़िता को इस बात की जानकारी तब जब उसके पेट में हो रहे लगातार दर्द से उन्होंने अल्ट्रासाउंड करवाया जिसके माध्यम से उस से पता चला कि डिलीवरी सर्जरी के दौरान उनके पेट में कॉटन रह गया है!

पीड़ित महिला डॉक्टर पूजा कुमारी के मुताबिक जब इसकी शिकायत करने पटना एम्स कई तो वहां उसके साथ मारपीट की गई!

फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने 48 घंटे बाद एम्स गायनी की हेड और सर्जन डॉक्टर हिमालय की तरफ से थाने में दिए गए आवेदन पर एफ आई आर दर्ज किया है और आपको बता दें कि पीड़िता जब इसकी कंप्लेंट कराने गए तब उसकी शिकायत पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया उल्टा पीड़ित पूजा के ऊपर ही एफ आई आर दर्ज किया गया पूजा और उसके परिजन के खिलाफ आईपीसी धारा 341 323 504 34 के तहत केस्को दर्ज किया गया प्रभारी अधीक्षक डॉ लोकेश तिवारी ने बताया कि आवेदन मिलने पर मेडिकल बोर्ड गठित की जाएगी तो वही एम्स की लापरवाही की शिकार हुई महिला डॉक्टर पूजा की रविवार को एक बार फिर से सर्जरी की गई है. एक प्राइवेट क्लीनिक में पूजा का ऑपरेशन किया गया है लगभग ढाई घंटे के बाद उनकी ऑपरेशन सफल रही और उनके पेट से रुई को निकाल दिया गया!

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts