RABG LIVE DESK: बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहती है. आपको बता दें कि कंगना रनोट ने अपने सपनों का आशियाना बना लिया है. मनाली के पहाड़ों और वादियों के बीच उन्होंने अपने सपने को साकार किया है, मनाली में रिवरस्टोन से बने अपने आलीशान घर की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है!
कंगना कि घर के अंदर की तस्वीर देखने के बाद फैंस की निगाहें डट गई है, जिसके बाद फैंस कंगना रनौत को शेर की गई तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं बता दे मनाली में यह कंगना रनौत का दूसरा घर है जिसे उन्होंने खुद डिजाइन किया है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बालकनी में खरे कंगना मनाली की वादियों को निहारती हुई नजर आ रही है एवं पहाड़ों को देखकर आनंद ले रही है
अंदर की डिजाइन की गई घर वाकई किसी महल से कम नहीं है जो भी इस खूबसूरत घर को देख रहे हैं इसी वादियो में खो जा रहे हैं. कंगना रनौत ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह उन लोगों के लिए है जो सजावट से प्यार करते हैं और पहाड़ों की वास्तुकला के बारे में उत्सुक हैं जो स्थानीय लेकिन प्राचीन और गहराई से पारंपरिक है!
कंगना का कहना है कि उन्हें अपने कल्चर से बेहद ही प्यार है इसलिए उन्होंने अपने घर को कल्चर के हिसाब से डिजाइन करवाया है.
कंगना के इस घर में लकड़ी पर कारीगरी और तमाम तरह की देसी चीजों का इस्तेमाल किया है और साथ में हिमाचली पेंटिंग भी करवाया है इसके अलावा उन्होंने बुनाई और कढ़ाई की चीजें को भी इस्तेमाल किया है.