RABG LIVE DESK : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के पलामू से सामने आ रही है जहां (RJD) आरजेडी पूर्व मुख्यमंत्री सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर में अचानक आग लग गई ! ऐसा बताया जाता है कि जिस वक्त यह आग लगी की घटना हुई थी उस वक्त लालू यादव अपने कमरे में नाश्ता कर रहे थे. पंखे को जैसे ही ऑन किया तो उसमें करंट पास होने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ तब नजर उनके सेवादारों को पंखे में शार्ट सर्किट पर लगी तब आग को काबू पाने में लग गए आग लगने की वजह सामने आई है आपको बताते चलें कि उनके घर में शार्ट सर्किट के कारण यह घटना घट गई जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई लालू प्रसाद यादव के पास कर्मचारियों को खबर लगी तो फिर आनन-फानन में मौजूद लोगों ने उनके घर में सारे स्वीच एवं बिजली की सामान को तुरंत बंद करवाया और फिर आग पर काबू पाया|
हालांकि इस आग लगी घटना से कोई नुकसान नहीं हुई है और ना ही कोई भारी क्षति पहुंचा है लेकिन जिस तरह से यह शॉर्ट सर्किट लगी थी उससे कोई बड़ी घटना घट सकती थी बता दे शॉर्ट सर्किट की वजह पंखे से शॉर्ट सर्किट लगी थी, जिसके कारण आग लग गई|
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों पटना से झारखंड के पलामू गए हुए हैं सुप्रीमो लालू यादव को 8 जून को पलामू कोर्ट में पेश होना है इसलिए उन्होंने पटना से पलामू के लिए रवाना हुए थे. 8 जून को व स्थानीय कोर्ट में पेश होंगे दरअसल उनके खिलाफ चुनाव से जुड़े एक मामला स्थानीय खोज में चल रहा है और यह मामला साल 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है और यह मामला आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था इसी मामले को लेकर लालू को एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश होना है और जज सतीश कुमार मुंडा की अदालत में लालू की पेशी 8 जून को होने वाली है|