RABG LIVE DESK : बॉलीवुड में तड़का लगाने आ रही हैं साउथ की अभिनेत्री समंथा रूथ प्रभु ऑनस्क्रीन लोकप्रिय एक्टर रणवीर सिंह के साथ मचाने वाली है धमाल बता दे सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें समंथा को वर्दी पहने देखा जा रहा है और साथ में नीले रंग की शर्ट पहने हुए रणबीर सिंह कैमरे के सामने पोज देकर दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ऑनस्क्रीन जल्द ही आने वाले हैं
हांलाकी दोनों को एक साथ देख फैन भी इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखना चाहते हैं समंथा नहीं फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि रणवीर सिंह हमेशा की तरह प्यारे हैं हालांकि दोनों ने ऑनस्क्रीन आने की अभी पुष्टि नहीं की है लेकिन यह वायरल फोटो देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों जल्द ही बड़े पर्दे पर सामने आने वाले हैं,
वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह इन दिनों करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म के अलावा अभिनेता के पास पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर ‘सर्कस’ भी है, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। रणवीर सिंह जल्द ही साउथ की फिल्म ‘अन्नियां’ के आधिकारिक हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगे। फिल्म में अभिनेता के साथ कियारा आडवाणी लीड में दिखाई देंगी।
बात करें समांथा रूथ प्रभु की तो वह साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक है उनकी आने वाले दिनों में कई फिल्म इंडियन वर्जन में दिखाई देने वाली है और इन फिल्मों में समानता के अलग-अलग किरदार को देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब है