RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई तथा एक दर्जन लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार महेशलेट मोड़ के नजदीक श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर पलटने से गोगरी प्रखंड के फुदकीचक गांव की एक महिला की मौत हो गई.
जबकि दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गये. बताया जाता है कि फुदकीचक गांव में एक धार्मिक अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालु कलश में जल भरने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर अगुवानी गंगा घाट जा रहे थे. इसी दौरान महेशखूंट – अगुवानी पथ पर महेशलेट मोड़ के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. घटना में फुदकीचक निवासी भुखो देवी , अंकिता देवी , अंजू कुमारी , वरना देवी , बुद्दन पंडित , फूलन देवी ,अक्षय कुमार ,गणिता देवी ,सकुना देवी ,मनोरमा देवी आदि घायल हो गये. जबकि में फुदकीचक वार्ड नंबर 12 निवासी भूखो देवी (पति सूरेन पंडित) ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को परबत्ता अस्पताल एवं गोगरी रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना पर इटहरी पंचायत की मुखिया अनिता सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतक के परिजनों के उचित मुआवजा एवं घायलों का बेहतर उपचार की मांग किया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ओवरटेक के चक्कर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।