RABG LIVE DESK : नाना नानी का घर यानी बचपन में हर एक बच्चे को अपनी नाना नानी का घर बहुत ही प्यारा लगता था. बता दे गर्मी की छुट्टी हो या विंटर का वेकेशन बच्चे अक्सर नानी घर अपनी छुट्टियां मनाने के लिए जाया करते हैं . और वह दिन को बड़े होने के बाद काफी मिस भी करते हैं बता दे अक्सर आम लोगों के लिए नहीं है बल्कि बड़े से बड़े सितारे भी अपनी नानी घर को खूब याद करते हैं और उन्हें खूब मिस भी करते हैं. देशी गर्ल अपनी परिवार से कितना प्यार करती हैं या कोई बताने वाली बात नहीं है यह हर कोई जानता है क्योंकि प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने परिवार फैमिली के प्यार को बयां करती रहती हैं
बॉलीवुड मे अपनी पहचान बनाने वाली और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सफर करने वाली देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा भी अपने नानी घर को काफी मिस करती है. आपको बता दें कि आज प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नानी के बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें खूब मिस किया और उन्हें याद किया उसी के साथ साथ देसी गर्ल अपनी दिवंगत नानी की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें आप देख सकते हैं कि उनकी नानी प्रियंका चोपड़ा को अखबार में निहारती हुई नजर आ रही है अपनी बूढ़ी आंखों से प्यार भरे अंदाज के साथ अपनी नातिन को निहार रही है. बता दे कि प्रियंका चोपड़ा की नानी मधु ज्योत्सना अखौरी का निधन साल 2016 में हो गया था .
तस्वीर शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे नानी मिस यू ऑलवेज और इसी के साथ-साथ उन्होंने एक रेड इमोजी भी सेंड की है.
प्रियंका के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें रिएक्ट कर रहे हैं पहली बार यह नहीं है जब प्रियंका ने इस तरह की अपनी नानी के लिए प्यार जाहिर किया है उन्होंने कई बार अपने नानी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ डालती रहती है|