RABG LIVE DESK : इन दिनों बिहार में गर्मी के प्रचंड से उन लोग को घर से बाहर निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन मजबूरन लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. बच्चे भी प्रचंड गर्मी में स्कूल जाने को मजबूर है.
फिलहाल अभी राज्य में मौसम का मिजाज बना हुआ है कहीं आप देख सकते हैं कि कई जिलों में चिलचिलाती हुए गर्मी तो कहीं राहत की फुहार थोड़ी बारिश तो थोड़ी गर्मी बाहर प्रचंड गर्मी व लू की स्थिति बनी हुई है ऐसे में बिहार सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी है!
हालांकि बिहार के निजी स्कूल फिलहाल छुट्टियों के हक में नहीं है। उनका कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद रहे जिससे सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में सिलेबस पूरा होने के बाद ही छुट्टी दी जाएगी। हालांकि गर्मियों की छुट्टी की तारीख घोषित कर दी गई है।
आपको बताते चलें कि बिहार में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 23 मई से लेकर 14 जून तक रहेगी सरकार ने यह निर्देश सभी स्कूल को दिया है और कहा कि इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और सरकार ने छोटे बच्चों को घर में ही रहने का सख्त आदेश भी दिया है क्योंकि इस चिलचिलाती हुई गर्मी में बच्चों को ज्यादा नुकसान पहुंच सकती!