RABG LIVE DESK : बिहार के नालंदा से खबर आ रही है जहां राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी नालंदा जिले के हरनौत पहुंचे जहां सोशल मीडिया पर पर जोरों शोरों से चल रहे एक सोनू नामक बच्चे की जबरदस्त चर्चा आपको बता दें कि नीमा कोल स्थित सोनू नामक बच्चे जो कि बीते कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अपनी बुलंद आवाज में शिक्षा को लेकर उनसे अपनी मन की पूरी बात कह डाली इसी को लेकर बच्चे की बातें अब जोरों शोरों से चलने लगी है|
इसी को लेकर आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी आज नालंदा जिले के हरनौत पहुंचे जहां पर उन्होंने सोनू से मुलाकात की वह बारीकी से पूछताछ भी किए इस दौरान बच्चे ने हर सवाल का जवाब बेहद ही बारीकी से ही इतना ही नहीं सुशील कुमार मोदी ने सोनू के खाते में प्रति माह ₹3000 देने का एलान भी किया है|
आपको बता दें कि बच्चे का बयान था की पापा हमें पढ़ाई के लिए पैसे नहीं देते हैं और जो भी पैसे लाते हैं उससे वह शराब में लगा देते हैं इसलिए मैं पढ़ना चाहता हूं अपनी बुलंद आवाज में सोनू ने बीच सभा में नीतीश कुमार के सामने कह डाली बच्चे की यह जज्बा देख हर कोई अचंभित हो रहा है|
इसी के साथ साथ आपको बताते चलें कि सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नालंदा डीएम से बात हो गई है उन्हें नवोदय विद्यालय में बच्चे की इच्छा अनुसार नामांकन कराने की बात कही है और बता दें उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही नवोदय विद्यालय में नामांकन इस बच्चे की करा दी जाएगी|
इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने साफ-साफ कहा कि बच्चे में काफी काबिलियत है और इस तरह के मामले को मीडिया ने उठाकर एक अच्छी कार्य किया है समाज हित में काम किया है बता दे सुशील कुमार मोदी ने बच्चे को गमछा दे कर व मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया बच्चे की इस काबिलियत के बाद उसके माता-पिता अपने बच्चे पर गर्व कर रहे हैं एवं उन्होंने यह भी कहा कि माता पिता के साथ साथ वह अपने गांव के लोगों का भी नाम रोशन करेगा|