RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नावकोठी में तीन सामुदायिक भवन के मरम्मत एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार और मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को नारियल फोड़कर किया।
मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने बताया कि 15वें वित्त योजना के तहत बाजार के शिव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन के अधूरे कार्य को चार लाख 42 हजार और मां बटेश्वरी काली मंदिर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बने सामुदायिक भवन के बरामदा ढलाई कार्य में ₹4,20,800 वहीं वार्ड संख्या 1 में बने सामुदायिक भवन के मरम्मत में 4लाख की राशि से तीनों योजना को पूर्ण करना है।उन्होंने ने बताया कि पूर्व के वित्तीय वर्ष में इस कार्य को किया गया था। यह अधूरा अथवा जर्जर अवस्था में रहने के कारण लोगों के अनुरोध पर इस कार्य को किया जा रहा है।
इस कार्य से आसपास के लोगों को इसका सुविधा मिल सके ।मौके पर तकनीकी पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, सनोज कुमार, तरुण कुमार, मनोज पाठक,पूर्व मुखिया अजय सहनी, पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार,अमरनाथ झा, सुधीर रजक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद