नावकोठी (बेगूसराय)
प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत रजाकपुर पंचायत के निरंकारी भवन में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर की अध्यक्षता निरंकारी मिशन मंझौल ब्रांच मुखी सुनील कुमार ईश्वर ने की और मंच संचालन रजाकपुर ब्रांच मुखी डॉ प्रमोद कुमार ने की।अनुमण्डल पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने रक्तदान शिविर का उदधाटन करते हुए कहा कि किसी भी दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों तथा गंभीर रूप से बीमार लोगों को रक्त की जरूरत होती है। यह तभी संभव हो सकता है , जब ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध रहेगा। ब्लड बैंक में रक्त तभी उपलब्ध रह सकता है जब रक्त दाताओं के द्वारा रक्त दान किया जाएगा।
वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने कहा कि रक्त दान महादान है । इस दान के जरिये किसी भी जरूरतमंद लोगों की जान को बचाया जा सकता है।जिला परिषद प्रतिनिधि राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं।प्रखण्ड प्रमुख अनीता देवी और रजाकपुर के मुखिया स्वेता भारती ने रक्त दाताओं से मिलकर सभी का हौसला बढ़ाया।समाज वादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी ने कहा कि जरूरतमंद की जान बचाकर रक्तदाता मानवता की सेवा कर रहे हैं।नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने कहा कि निरंकारी मिशन के द्वारा हजारों लोगों का जीवन बचाने का कार्य किए जाने की भूरी भूरी प्रशंसा की।इस शिविर में 130 रक्त दाताओं ने रक्त दान किया।
इस अवसर पर डा० उमाशंकर सिंह रामधारी सिंह दिनकर सदर हॉस्पिटल बेगूसराय के ब्लड बैंक प्रभारी, चंद्रमौली वत्स, रोहन कुमार, मोहम्मद आसिफ, जयमंगला वाहिनी से सुमित कुमार, नावकोठी पीएससी से डॉक्टर चंदन कुमार मिश्र,जीएनएम रवि शंकर कुमार,सुमन कुमारी, एचडीएफसी बैंक बेगूसराय के ब्रांच मैनेजर राकेश रंजन,उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान,डॉ प्रमोद कुमार रजाकपुर ब्रांच मुखी, सेवादल संचालक जय जय राम महतों,सेवादल शिक्षक प्राण पासवान, ओम प्रकाश राय, डॉ राजाराम, डॉक्टर रमन कुमार, पूर्व प्रमुख गंगाराम महतो, राकेश कुमार, सैंकड़ों की संख्या में रक्त दाता और संत निरंकारी मंडल सेवा दल के सदस्य मौजूद थे।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।