RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत राधा देवी कन्या मध्य विद्यालय नावकोठी में अमर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।इस समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान विभाकर कुमार ने किया ।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बताया कि वीर कुँवर सिंह 1857 की क्रांति के महानायक थे। उन्होंने 80 वर्ष की अवस्था में भी अपनी वीरता को बनाए रखा और युवा की तरह अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। 1857 के संग्राम में वीर कुंवर सिंह ने दानापुर में अंग्रेजो के खिलाफ लड़ रहे क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया।
गंगा पार करते समय अंग्रेजों ने उन पर गोलीबारी कर दी और उनके बाएं हाथ पर गोली लग गई। गोली का जहर शरीर में फैलता जा रहा था। इसलिए उन्होंने तलवार से उस बांह को काटकर गंगा में समर्पित कर दिया और एक ही हाथ से अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते रहे। ऐसे वीर विभूति को शत शत नमन। ऐसे वीर थे बाबू वीर कुंवर सिंह। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं तथा ग्रामीण मौजूद थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद