RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि निकासी के बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। इसी के तहत वीडियो निरंजन कुमार ने विष्णुपुर एवं समसा पंचायत के दर्जनों आवास योजना के लाभार्थियों की जांच की।
राशि निकासी के बाद भी विष्णुपुर में 18 एवं समसा में 11 लाभार्थियों का घर अधूरा पाया गया। वीडिओ ने तत्काल सभी हठी लाभार्थियों का घर का बिजली कनेक्शन बिजली मिस्त्री के द्वारा कटवा दिया। विष्णुपुर के शोभा देवी, कृष्णा देवी, हीरा देवी, रेनू देवी, रंजू देवी, समसा के हिम्मत महतो, सीताराम महतो, राजेश कुमार सहित 29 लाभार्थियों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
इस दौरान सभी को निर्देश दिया गया कि अगर दो दिनों के अंदर अधूरा आवास को शुरु कर 15 दिनों में आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित लाभार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। मौके पर आवास सहायक अमन कुमार सहित अन्य कर्मचारी तथा बिजली मिस्त्री मौजूद थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद