RABG LIVE DESK : नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड परिसर में मिट्टी भराई एवं फेभर सोलिंग कार्य हेतु शिलान्यास। प्रखण्ड परिसर के उत्तर दिशा में मिट्टी भराई एवं फेभर ब्लॉक सोलिंग कार्य का शिलान्यास प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार और पंचायत राज नावकोठी के मुखिया,मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष और जिला मुखिया संघ के महासचिव राष्ट्रपति कुमार बिड्डू के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने कहा कि नावकोठी ब्लॉक के अन्दर बारिश के समय पानी लग जाने से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे अब सभी को मुक्ति मिल जाएगी। यह योजना मनरेगा से लिया गया है और इसकी प्राकलित राशि ₹9,36,000 है।
इस अवसर पर मिनाक्षी कुमारी कार्यक्रम पदाधिकारी,रविश कुमार मनरेगा कनिय अभियंता, शंभु कुमार मनरेगा अधिकारी,मृत्युंजय कुमार सिंह पूर्व सरपंच,कन्हैया कुमार,राहुल कुमार शर्मा, मो० सलमान सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण व्यक्ति मौजूद थे। नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद